जयपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एड-हॉक कमेटी के कन्वीनर के तौर पर दीनदयाल कुमावत को नियुक्त करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से दायर इस याचिका पर 18 जुलाई को सुनवाई होगी।
याचिका में अधिवक्ता मधुसुदन सिंह ने बताया कि याचिकाकर्ता क्रिकेट संघ की वर्तमान कार्यकारिणी को साल 2022 से 2026 के लिए चुना गया था। वहीं सरकारिता विभाग ने गत 27 जून को दीनदयाल कुमावत को आरसीए की एड-हॉक कमेटी का कन्वीनर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति नियमों के खिलाफ है। एड-हॉक कमेटी का कंवीनर वह व्यक्ति ही बन सकता है, जो आरसीए चुनाव लडने के लिए पात्र हो। दीन दयाल कुमावत का सवाई माधोपुर से कोई रिश्ता ही नहीं है। वे ना तो सवाई माधोपुर में जन्मे और ना ही वहां निवास करते हैं। यहां तक की वे सवाई माधोपुर के किसी प्राइमरी क्रिकेट क्लब के पदाधिकारी भी नहीं है। ऐसे में वे जिला संघ के किसी पद के लिए भी पात्र नहीं हैं। इसके बावजूद भी उन्हें एड-हॉक कमेटी का कंवीनर बनाया गया है। इसलिए उनके नियुक्ति आदेश को रद्द किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
सुपरमैन का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन: पहले सप्ताह में 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
F1: ब्रैड पिट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
जूतमपैजार का अखाड़ा बन गया महाराष्ट्र का विधानभवन
छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के 30 से अधिक मुस्लिम परिवारों ने उन्हें समाज से बहिष्कृत किये जाने का लगाया आरोप
कांग्रेस ओबीसी आरक्षण बढाने के लिए दो अगस्त को देगी धरना