रांची, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के सभी जिलों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून अभी भी सक्रिय बना हुआ है। यही वजह है कि राज्य के विभिन्न जिलों में हर रोज बारिश हो रही है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश गुमला जिले के बिशनपुर में 144 मिलीमीटर रिकार्ड की गई।
वहीं, रांची में इस दौरान 8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई को राज्य के दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं विभाग के अनुसार 27 जुलाई तक विभिन्न जिलों में हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में एक जून से 21 जुलाई तक 403.4 मिमी के मुकाबले अब तक 640.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है जो सामान्य बारिश के 59 प्रतिशत अधिक है।
इधर, मंगलवार को रांची और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहा और धूप खिली फिर बादल छा गया । धूप निकलने से लोगों को हल्की गर्मी और उमस का एहसास हुआ।
मंगलवार को रांची में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री, जमशेदपुर में 33.8, डालटेनगंज में 32.2, बोकारो में 34.1 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दी 'चेतावनी'
वीडियो गेम विवाद: महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं ने शिवराज सिंह से की शिकायत, मंत्री कोकाटे बोले- मानहानि केस करूंगा
तमिलनाडु : अस्पताल में भर्ती सीएम ने 'उंगलुदन स्टालिन' शिविरों की प्रगति को लेकर मांगा हिसाब-किताब
धनखड़ के इस्तीफे पर सरकार को तत्काल स्पष्टीकरण देना चाहिए : अशोक गहलोत
चांदी ऑल-टाइम हाई पर, कीमत 1.14 लाख रुपए प्रति किलो के पार