मेदिनीपुर, 20 अप्रैल . राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी सोमवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी का दौरा करने जा रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार, वहां मुख्यमंत्री जिंदल समूह की एक ताप विद्युत परियोजना की आधारशिला रखने वाली हैं. इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी आमंत्रित किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सोमवार 21 अप्रैल को कोलकाता से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी पहुंचेगी जहां पर जिंदल समूह के 800 मेगावाट के विद्युत उत्पादन सयंत्र का शिलान्यास करेंगी. उसके बाद मेदिनीपुर पहुंचेंगी और वहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी. इसके बाद मंगलवार यानी 22 अप्रैल को वह अग्निशमन विभाग सहित विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगीं.
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में 2008 में एक स्टील फैक्ट्री का निर्माण होना था. फैक्ट्री की आधारशिला भी आम जनता द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन पर रखी गई थी लेकिन उसका काम नहीं हो सका. जिसके कारण शालबनी के निवासियों के लिए घर के नजदीक रोजगार पाने का सपना अभी भी अधूरा है.
यह ताप विद्युत संयंत्र दो हजार एकड़ औद्योगिक भूमि पर बनाया जाएगा. जिसकी आधारशिला राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रखेंगी.
—————
/ गंगा
You may also like
धन की कमी को दूर करने के लिए अपने शरीर के इस अंग पर बांधे काला धागा., ∘∘
UP Board Result 2025: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
'15 रन चाहिए या 20, मैं अपने यॉर्कर पर भरोसा करता हूं' : आवेश खान
जया किशोरी ने कहा था- मोर के आंसू पीकर प्रेग्नेंट होती है मोरनी, इस दावे में कितनी सच्चाई' ∘∘