– एक नवंबर से शुरू होगी जिले के 104 क्रय केंद्रों पर धान खरीद, अब तक केवल 10 प्रतिशत किसानों का सत्यापन पूरा
मीरजापुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मीरजापुर में एक नवंबर से सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद शुरू होनी है, लेकिन सत्यापन प्रक्रिया की सुस्ती ने हजारों किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अब तक पंजीकृत 4811 किसानों में से केवल 508 का ही सत्यापन पूरा हो सका है, जबकि 4303 किसान अभी भी तहसीलों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं.
धान खरीद के लिए जिले में 104 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. खाद्य विभाग ने बोरा, कांटा और केंद्र प्रभारियों की तैनाती सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लेकिन राजस्व विभाग की धीमी गति से किसानों का धैर्य टूटता नजर आ रहा है.
तहसीलवार स्थिति देखें तो चुनार तहसील में 2192 में से 244 किसानों, मड़िहान में 1524 में से 148, लालगंज में 1241 में से 78, और सदर में 551 में से केवल 38 किसानों का सत्यापन पूरा हुआ है.
किसानों का कहना है कि अगर सत्यापन समय पर नहीं हुआ, तो धान खरीद शुरू होने के बावजूद हम फसल नहीं बेच पाएंगे.
डिप्टी आरएमओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. राजस्व विभाग से सत्यापन रिपोर्ट मिलते ही किसानों को धान बिक्री के लिए टोकन जारी कर दिए जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

हिमाचल में सरकारी स्कूल का नशेड़ी टीचर सस्पेंड, रोज शराब पीकर आता था स्कूल, SDM ने छापा मारा तो भी नशे में मिला

SBI PO Mains Result 2025: एसबीआई पीओ मेंस का रिजल्ट कब आएगा? कहां ओर कैसे मिलेगा स्कोरकार्ड

कनाडा का एक विज्ञापन क्यों ट्रंप को अखर गया? व्यापार के लिए पीएम मार्क कार्नी ने लिया यूटर्न

Amla Navami Muhurat : आंवला नवमी पर कब करें पूजन और परिक्रमा, जानें सम्पूर्ण पूजा विधि

पंजाब से सिंध तक हाई अलर्ट पर पाकिस्तानी सेना... भारत के युद्धाभ्यास ऐलान से खौफ में मुनीर, जानें ऑपरेशन सिंदूर से भी बड़ा डर





