रायपुर 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (सीसीसीआई) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने जतिन नचरानी को संगठन के मंत्री पद पर मनोनीत किया है। वहीँ चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने जतिन नचरानी के मंत्री बनने पर हर्ष व्यक्त किया है। यह नियुक्ति 2028 तक प्रभावी रहेगी। 2 सितंबर को जारी आदेश के माध्यम से थौरानी ने बीते शनिवार काे श्री नचरानी को औपचारिक पत्र सौंपा।
सीसीसीआई छत्तीसगढ़ के औद्योगिक एवं व्यापारिक हितों का प्रमुख प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन है। सतीश थौरानी ने नियुक्ति के दौरान कहा कि जतिन नचरानी का अनुभव और नेतृत्व क्षमता संगठन को मजबूत बनाएगी। नचरानी, जो रायपुर के प्रमुख व्यापारी हैं, ने पूर्व में विभिन्न व्यापारिक मंचों पर सक्रिय भूमिका निभाई है। उनकी नियुक्ति से युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
जतिन नचरानी ने चर्चा में कहा, मैं संगठन की सेवा में समर्पित रहूंगा तथा स्थानीय व्यापारियों की आवाज को मजबूत करूंगा। सीसीसीआई के सदस्यों ने इस फैसले का स्वागत किया।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
98 यात्रियों संग मानसरोवर यात्रा पर गईं बयाना MLA ऋतु बनावत नेपाल में घिर, परिजन कर रहे सुरक्षित वापसी की कामना
खत्म हो रही Elon Musk की बादशाहत! Oracle के को-फाउंडर Larry Ellison और मस्क के बीच नंबर 1 की कुर्सी के लिए लगी रेस
मनोरंजन की दुनिया में हलचल: 'द कॉन्ज्यूरिंग 4' ने मचाई धूम, करिश्मा कपूर के बच्चों का बड़ा कदम!
क्या 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर कर पाएंगी कमाल? जानें ताजा आंकड़े!
Rajasthan weather update: लोगों को मिली भारी बारिश से राहत, इस दिन से बदलेगा मौसम