बलिया, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
बलिया में गंगा का जलस्तर खतरा बिंदु को पार कर जाने से तटवर्ती गावों में कटान तेज हो गई है। बैरिया तहसील के नौरंगा भुवाल छपरा में एक ओर गंगा की लहरों में घर के घर समा जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण दहशत के मारे अपने आशियाने समेट रहे हैं।
केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार बलिया में गायघाट के पास गंगा का जलस्तर खतरा बिंदु 57.615 मीटर को पार कर सोमवार शाम को 59.91 मीटर पर पहुंच गया है। हालांकि, मंगलवार को सुबह गेज नापा गया तो गंगा के जलस्तर में मामूली घटाव देखने को मिला। बावजूद इसके गंगा में उफान से बैरिया तहसील के दुबेछपरा, केहरपुर में बाढ़ के हालात बिगड़ गए हैं। मंगलवार को नौरंगा और भुवाल छपरा में कई घर गंगा की लहरों में समा गए। नौरंगा के पूर्व प्रधान राजमंगल ठाकुर ने बताया कि गंगा के विकराल रूप धारण कर लेने से ग्रामीण दहशत में हैं। कई लोगों ने खुद ही अपने घर उजाड़ कर सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। उधर, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला प्रशासन को एलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने के निर्देश पर पहले ही एसडीएम बैरिया ने कंट्रोल रूम स्थापित कर 24 घंटे कर्मचारियों की दो शिफ्टों में ड्यूटी लगा दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
General Knowledge- कितनी बार भर सकते हैं आप UPSC फॉर्म, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- आप बिना एक्सरसाइज के भी रह सकते हैं फिट, जानिए कैसे
Health Tips- इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए कच्चा प्याज, जानिए इसकी वजह
Health Tips- क्या आपको बढ़ानी हैं स्पर्म क्वालिटी, तो अपनाएं ये तरीके
Health Tips- सुबह खाली पेट आंवला जूस पीने के फायदे जानते हैं आप, आइए जानें