– शहर की मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिये निर्देश
भोपाल, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को शिवपुरी जिले में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पार्षदों एवं अधिकारियों की बैठक लेकर शहर की आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बैठक का उद्देश्य शहर की मूलभूत समस्याओं के निराकरण और विकास कार्यों को गति देना है। उन्होंने स्वच्छता, पेयजल, बिजली एवं सड़कों को वर्तमान प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रत्येक माह वार्डों का निरीक्षण किया जाएगा और आमजन की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
मंत्री तोमर ने पार्षदों से अपने वार्डों की समस्याएं साझा करने का आग्रह किया और भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों का सर्वे कर उन्हें दुरुस्त किया जाए तथा आवश्यकता अनुसार नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं। वार्डों में बने गड्ढों की पेंच रिपेयरिंग की कार्यवाही तत्काल की जाए। वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद द्वारा जवाहर पार्क की अव्यवस्थाओं की जानकारी दिए जाने पर पार्क को 30 दिनों में व्यवस्थित करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी पार्कों में रात के समय पुलिस गश्त सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नगर पालिका के सब इंजीनियर रंजीत थापने के विरुद्ध साफ-सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
मंत्री तोमर ने कहा कि सभी वार्डों में प्रारंभिक रूप से 50-50 स्ट्रीट लाइटें चालू कराई जाएंगी। कचरा गाड़ियों को दुरुस्त करने और कचरे के ढेरों को हटाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जो पुराने कार्य स्वीकृत हुए है, उन्हें ठेकेदार से चर्चा कर कराया जाए। जो ठेकेदार तैयार नहीं होते है, इसके लिए पुन: टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाए और संबंधित ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने बताया कि नगर पालिका शिवपुरी को विधायक निधि से शीघ्र ही 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त होगी, जिससे निर्माण कार्यों को गति मिलेगी। शहर में पेयजल की शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु संदेहास्पद स्थानों से पानी के सैम्पल लेकर जांच की जाएगी और पुरानी सीवर लाइन का संधारण प्राथमिकता से किया जाएगा।
बैठक में विधायक देवेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री ने शिवपुरी में किया वार्डों का निरीक्षण
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को शिवपुरी शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही आमजन से चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। मंत्री तोमर ने वार्ड क्रमांक 07, 12, 26 एवं 39 का भ्रमण किया। उन्होंने स्वच्छता, बिजली, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वार्ड क्रमांक 7 श्रीराम कॉलोनी में नागरिकों द्वारा नाली, सीवेज जल, स्ट्रीट लाइट और जलभराव की समस्या बताई गई। मंत्री तोमर ने आश्वासन दिया कि जनभागीदारी से कॉलोनी में आवश्यक कार्य कराए जाएंगे और इसे स्मार्ट कॉलोनी के रूप में विकसित किया जाएगा।
वार्ड क्रमांक 12 मनियर में उन्होंने सड़कों पर बने गड्ढों को भरवाने, मुक्तिधाम में बिजली व्यवस्था कराने, मुक्तिधाम का स्टिमेट तैयार करने तथा पेयजल टंकी और खराब ट्यूबवेलों को ठीक कराने के निर्देश दिए। मुक्तिधाम में कर्मचारी की नियुक्ति और आसपास अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। साथ ही 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र फतेहपुर में अव्यवस्था मिलने पर संबंधित एई के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय प्राथमिक विद्यालय मनियर का भी निरीक्षण किया और मध्यान्ह भोजन के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। वार्ड क्रमांक 26 में नीलघर चौराहा से बड़े बाजार तक जाने वाली सड़क के जीर्णोद्धार के लिए पुनः टेंडर कराने के निर्देश दिए तथा बड़े बाजार क्षेत्र में नाले की सफाई कराने को कहा।
वार्ड क्रमांक 39 में मंत्री तोमर ने ठकुरपुरा स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचकर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने पार्क का रखरखाव कर रहे आकाश जाटव को मानदेय भुगतान कराने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश दिए। वार्ड में खुले ट्रांसफार्मरों के आसपास सुरक्षा घेरा लगाने तथा बच्चों के लिए खेल मैदान के लिए शासकीय भूमि का चिन्हांकन करने को कहा। साथ ही नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए 15 दिवस में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए, जिसमें पेंशन, राशन आदि से संबंधित कार्यों का समाधान किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री तोमर ने कहा कि शिवपुरी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य जनसहभागिता से ही संभव है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सभी लोग मिलकर शहर की स्वच्छता और विकास में योगदान दें।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
112 दिन का इंतजार खत्म, शुभमन गिल की कप्तानी में आया वो खास पल, गंभीर ने भी दी बधाई
करवा चौथ 2025: व्रत खोलने की विधि और महत्वपूर्ण नियम
हिंदू होकर भी सिर्फ बीफ खाते हैं ये` 5 बॉलीवुड सितारे हरी सब्ज़ी देखते ही बनाते हैं मुँह
Karwa Chauth 2025 Moonrise Time Uttar Pradesh : करवा चौथ पर चांद निकलने का समय, नोएडा, लखनऊ, कानपुर समेत उत्तर प्रदेश में इस समय दिखेगा चांद
पाकिस्तान को AMRAAM मिसाइलें नहीं दे रहे... विवाद के बाद अमेरिका ने जारी किया बयान, मुल्ला मुनीर का सपना चकनाचूर