– लाड़ली बहनों से किया वादा होगा पूराः Chief Minister
भोपाल, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में बहनों, युवाओं, किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि बहनों को भाईदूज के अवसर पर लाड़ली बहना योजना में 250 रुपये की राशि देने का वादा पूरा किया जा रहा है. अब बहनों के योजना के अंतर्गत 1500 रुपये प्राप्त होंगे. भगवान श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा की तरह लाड़ली बहनों को यह राशि योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही है.
Chief Minister डॉ. यादव मंगलवार शाम को भोपाल में ईदगाह हिल्स में निर्धन बेटियों के साथ दीपावली मनाने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने सभी लाड़ली बहनों को भाईदूज की बधाई भी दी.
Chief Minister ने कहा कि दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज के त्यौहार सौगात देने का अवसर बने हैं. इस क्रम में किसानों को प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों के लिए 1800 करोड़ की राहत राशि जिलों में दी गई. प्रत्येक क्षेत्र में अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, पीला मोजेक जैसी समस्याओं का सर्वे करवाकर किसानों को मदद पहुंचाई गई. इसके लिए जिलों में आवश्यक प्रबंधन किया गया. सरकार अन्नदाता के जीवन में आए कष्ट में उसके साथ खड़ी है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा... दिवाली पर PM मोदी को फोन करके ट्रंप ने कर दिया बड़ा दावा, बताया पहले से कम हुई खरीद
दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार मामला: सभी 6 आरोपियों को बुधवार को अदालत में किया जाएगा पेश
Chhath Puja: गाजियाबाद में छठ से पहले घाट तैयार नहीं, आस्था से खिलवाड़ का आरोप लगा लोगों ने खुद उठाई जिम्मेदारी
Bhai Dooj 2025 : भाई दूज के दिन बहनें भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें क्या करें क्या न करें
क्या खेसारी लाल यादव बनेंगे छपरा के विधायक? जानें उनके चुनावी सफर के बारे में!