Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री की जनसभा को एतिहासिक बनाने के लिए पूरी शक्ति से जुटें कार्यकर्ता : योगेन्द्र उपाध्याय

Send Push

कानपुर, 17 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शहर आगमन को लेकर इन दिनों तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इन्ही तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय शहर पहुंचे और बैठक की. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा को एतिहासिक बनाना है. इसके लिए अभी से कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि पूरी शक्ति से जुट जायें.

भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सर्किट हाउस में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं कानपुर महानगर के प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने की. यह बैठक आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कानपुर आगमन की तैयारियों को लेकर बुलाई गई थी. प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाए तथा यह अवसर नगरवासियों के लिए गौरव का विषय होगा. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं संगठन के पदाधिकारी अपनी पूरी शक्ति एवं समर्पण के साथ तैयारियों में जुट जाएं.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, जिससे यह जनसभा ऐतिहासिक बन सके. इसके लिए विभिन्न जिम्मेदारियां निर्धारित की जाएंगी और सभी पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक पालन करें. उपाध्याय ने पुलिस प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से भी कहा कि सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, मंच व्यवस्था, आमजन की सुविधाएं आदि सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर अत्यधिक उत्साह देखा जा रहा है और महानगर में व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी गई हैं. इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सुरेन्द्र मैथानी,महेश त्रिवेदी,राहुल बच्चा सोनकर,सरोज कुरील जिला अध्यक्ष उपेन्द्र पासवान,शिवराम सिंह,अनिल दीक्षित,दीपू पांडे पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

—————

/ मो0 महमूद

Loving Newspoint? Download the app now