रांची, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । हटिया जन्माष्ठमी पूजा की वार्षिक बैठक हटिया रेलवे कॉलोनी में सोमवार को हुई। बैठक में शामिल हटिया के जन्माष्टमी पूजा समिति की टीम, दुर्गा पूजा समिति, गणेश पूजा समिति, राम मंदिर कमिटी, रामनवमी पूजा समिति, महिला समिति की टीमें सर्वसम्मति से पुरानी समिति को भंग करते हुए नई समिति का गठन किया।
इसमें फिर से इंदरजीत सिंह को अध्यक्ष चुना गया। नई समिति में मुख्य संयोजक आरएन यादव, सीके सिंह, अरुण सिंह, मुख्य संरक्षक नंदन यादव, संरक्षक संजू चौबे, नित्यालाल कुमार,अवधेश सिंह, मनोज राय, अलख निरंजन शर्मा, अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, सचिव चंदन यादव, कार्यकारी अध्यक्ष बंटू सौरव सिंह, मुकुल प्रसाद, रंजीत सिंह, अरुण बाउरी, रजनीश सिंह, संतोष यादव, सोमनाथ बाउरी, जितेंद्र कुमार सिंह (डब्लू), बैजनाथ मंडल, बबलू यादव, एम.मुरली, इंद्रनील कुमार, दीपक मोहंती, प्रवीण कुमार, बिट्टू यादव, वरीय उपाध्यक्ष डॉ रजनी शर्मा, सरिता सिंह, आरुषी वंदना, मनीषा तिवारी, सुनीता मिश्रा, पी. कृतिका राओ, मीरा गुप्ता, प्रेम शिला तिवारी, इंदु देवी, नंदिनी कुमारी, कोषाध्यक्ष पवन चौधरी, मनोज यादव सह कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, अभिजीत बाउरी, उपाध्यक्ष अजय सिंह, सुनील सिंह, पुरषोत्तम राठौर,धनजय यादव, विश्वजीत सिंह, ज्योतिष कुमार सिंह, अरुण यादव, अरविंद यादव, कुणाल नायक सहित अन्य को मनोनीत किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थाली में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान`
कहीं भी, कभी भी आ जाती है गैस या फार्ट? जानिए इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका`
सावन में नंदी के कान में मनोकामना बोलने का सही तरीका
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी, पति ने पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा`
भारत में हानिकारक मसालों का खुलासा: कैंसर पैदा करने वाले केमिकल्स की पहचान