– मेहंदीगंज में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
वाराणसी, 09 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को 50वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे. इस ऐतिहासिक अवसर पर वे पूर्वाह्न 10:30 बजे सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेंहंदीगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री कुल 3884.18 करोड़ रुपए लागत की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इनमें 1629.13 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. बुधवार को स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 50वां काशी दौरा इस बात का प्रमाण है कि उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र और काशीवासियों से कितना गहरा स्नेह और लगाव है. उन्होंने कहा कि अपने सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत करने एवं जनसभा में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे. इसके अलावा दोपहिया व चारपहिया वाहनों से भी बड़ी संख्या में लोगों ने जनसभा स्थल पर पहुंचने की योजना बनाई है
—हजारों होर्डिंग्स, विद्युत झालरों से सज रहा है शहर
जनसभा स्थल सहित संपूर्ण जिले और महानगर को पार्टी के झंडों और विद्युत झालरों से सजाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे जिले में एक हजार से अधिक छोटी-बड़ी होर्डिंग्स लगाई जा रही हैं. साथ ही, उनके आगमन से पूर्व विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
—मुख्य परियोजनाएं और किसानों को सौगात
वार्ता में जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा तथा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रधानमंत्री जिन 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत 345.12 करोड़ रुपए की 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं प्रमुख हैं. साथ ही पीएम मोदी बनास (अमूल) से जुड़े प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपए का बोनस भी ट्रांसफर करेंगे.
शिलान्यास की जाने वाली 25 परियोजनाओं में बाबतपुर एयरपोर्ट के पास एनएच-31 पर अंडरपास टनल तथा भिखारीपुर तिराहा और मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण शामिल हैं, जो शहर की जाम की समस्या को दूर करने में सहायक होंगे.
वार्ता में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर आदि भी मौजूद रहे.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Jokes: शादी की रात पति रोमांटिक अंदाज में नयी नवेली दुल्हन से पूछता है..पति- इज़ाज़त हो तो मैं कुछ करूं…? नयी नवेली दुल्हन (शर्माते हुए)- जी, मैंने तो आजतक... पढ़ें आगे..
शरीर में पानी की कमी से होने लगती हैं यह 3 बीमारी, जान लो वरना पछताओगे
पिछली बार IPL इतिहास का सबसे बड़ा चेज, अब सीजन का लोवेस्ट टोटल डिफेंड, खतरनाक अवतार में
Stock Market Holiday: क्या 18 अप्रैल 2025 को एनएसई, बीएसई खुले रहेंगे? जानें शेयर बाजार में कब - कब रहेगी छुट्टी
राजस्थान में जल संकट की समस्या से निपटने के लिए फुल एक्शन मोड में CM भजनलाल, तय हुई PKC-ERCP प्रोजेक्ट की डेडलाइन