New Delhi, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने Saturday को Madhya Pradesh के सीधी जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एक फील्ड अफसर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान एसबीआई के फील्ड अफसर विशाल भारती के रूप में हुई है, जो सीधी के गायत्री कॉम्प्लेक्स शाखा में तैनात है.
सीबीआई के अनुसार, आरोपी ने शिकायतकर्ता की पत्नी द्वारा लिए गए पांच लाख के मुद्रा लोन पर 10 प्रतिशत यानी पचास हजार की रिश्वत मांगी थी. बातचीत के बाद मामला बीस हजार पर तय हुआ. सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को दस हजार की पहली किश्त लेते समय गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवास की तलाशी ली गई, जिसमें संदिग्ध दस्तावेज और सामान बरामद किए गए हैं. आरोपी को आज जबलपुर की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया.
सीबीआई ने इस संबंध में 11 अक्तूबर को मामला दर्ज किया था. एजेंसी ने कहा कि जांच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
कपड़ा व्यापारी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
आईआरसीटीसी मामले में लालू, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय
सिर्फ 25,000 में शुरू करें ये बिजनेस, होगी मोटी कमाई!
Sports News- ऑस्ट्रेलिया के लिए इस बल्लेबाज ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक, जानिए इनके बारे में
SA-W vs BAN-W, ICC Women's WC 2025: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI