Prayagraj,08 नवंबर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला मोहल्ले में Saturday सुबह एक अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला युवक का दोस्त वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि फतेहपुर जिले बिन्दकी निवासी मोहम्मद सिराज उर्फ मोछा 45 वर्ष शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला मोहल्ले में बीते कुछ दिनों से रह रहा था. उसके दोस्त अयाज ने Saturday सुबह चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. वारदात की सूचना पर खुल्दाबाद थाने की पुलिस टीम पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची है. पुलिस टीम हत्या की वजह पता करने के लिए पूछताछ कर रही है. इस संबंध में मृतक के परिवार से तहरीर लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की टीमें वारदात को अंजाम देकर फरार हुए युवक की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

ये हैˈ 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश﹒

कोलेस्ट्रॉल केˈ टुकड़े टुकड़े कर देगी ये खास चीज़े, नसों से खुद बाहर आ जायेगा कोलेस्ट्रॉल﹒

मैदान मेंˈ एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी. पुलिस ने पलटा तो हुआ ऐसा खुलासा कि उड़ गए होश﹒

33 कीˈ उम्र में 13वीं बार प्रेग्नेंट हुई महिला बारबार प्रेग्नेंट होने के पीछे महिला ने बताई वजह﹒

देवी-देवता कीˈ पूजा करने पर गरीब आदमी गरीब ही रहता है पर यक्ष-यक्षिणी की साधना करने पर गरीब शीघ्र ही अमीर कैसे हो जाता है?﹒




