-मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र के गांव थाना के ब्रह्मसरोवर का किया निरीक्षण
चंडीगढ़, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिहोवा की सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर भव्य एवं दर्शनीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजनाओं को सरकार अमलीजामा पहनाने का काम कर रही है। इन्हीं धरोहरों में शुमार ब्रह्मसरोवर हमारी संस्कृति की पहचान है, इसे संरक्षित रखना सरकार का दायित्व है।
इसी ब्रह्मसरोवर व आस-पास लगभग 102 एकड़ में फैले इस तीर्थ पर देश विदेशों से प्रवासी पक्षी भ्रमण के लिए आते है जो इसके महत्व को दर्शाने का काम कर रहे है। इसके लिए सरकार तीर्थों का जीर्णोद्घार कर उन्हें संजोकर रखने का काम कर रही है ताकि आने वाली भावी पीढ़ी इस सांस्कृतिक धरोहर को देख सके।
मुख्यमंत्री रविवार को कुरुक्षेत्र के गांव थाना स्थित ब्रह्मसरोवर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने ब्रह्मसरोवर तीर्थ का निरीक्षण किया और राजकीय स्कूल के प्रागंण में पौधा रोपण भी किया। इस दौरान गांव के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने 21 लाख रुपये अनुदान राशि देने की घोषणा की और सरपंच द्वारा मांगपत्र पर मुख्यमंत्री ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में एक कोने से दूसरे कोने में जाने के लिए बनाए गए नेशनल हाईवे से 3 से 4 घंटे में सफर पूरा हो जाता है। ऐसा कोई जिला नहीं बचा है जो नेशनल हाईवे से नहीं जुड़ा हो।
उन्होंने कहा कि पंचायती जमीन पर 20 सालों से मकान बनाकर रहने वाले लोगों को 2004 के कलैक्टर रेट पर 500 गज तक की भूमि उनके नाम करने का कानून बनाया गया है। इससे गांवों में चल रहे कोर्ट केस भी समाप्त हो गए। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र ही नहीं हरियाणा के हर क्षेत्र में सबका साथ सबका विकास और हरियाणा एक हरियाणवी एक की नीति के आधार पर विकास कार्य किए जा रहे है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
मच्छर आपके घर का पता भूल जायेंगे औरˈ आपके घर को देखकर डरेंगे जानिये आखिर कैसे
धराली में अपनों की आस: बिहार के 15 लोग अब भी लापता, परिजनों की टूटी उम्मीद, एक हफ्ते बाद भी नहीं मिला सुराग
कब्ज़ और खांसी से लेकर छोटे – मोटेˈ घरेलु नुस्खे इस जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके
राहुल गांधी ने कहा, 'चुनाव आयोग हमसे डर रहा है'
ICICI Bank के मिनिमम बैलेंस 50000 रुपये करने पर RBI गवर्नर ने झाड़ा अपना पल्ला, कहा- बैंकों का अपना अधिकार