धमतरी, 6 अप्रैल . मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विंध्यवासिनी वार्ड में फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया गया. इस मुहिम से वार्डवासियों को काफी राहत मिली है. वार्डवासियों ने कहा कि लगातार इस तरह का अभियान चलाया जाना चाहिए.
नगर निगम की ओर से यह अभियान मलेरिया, डेंगू और अन्य मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के उद्देश्य से शुरू किया गया. मौके पर जल विभाग के प्रभारी सदस्य एवं वार्ड पार्षद अखिलेश सोनकर ने खुद फागिंग कार्य का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि वार्ड के हर गली-मोहल्ले में समुचित तरीके से दवा का छिड़काव हो.
वार्ड के संतू साहू, सुनील कुमार, प्रेम कुमार यादव का कहना है कि अखिलेश सोनकर ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ वार्ड हमारी प्राथमिकता है. नगर निगम के सहयोग से लगातार प्रयास कर रहे हैं कि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके. वार्डवासी पंकज साहू, सोमेंद्र, सुरेश कुमार, अजय निषाद का कहना है कि नगर निगम क्षेत्र में नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण मच्छरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. निकासी नालियों की नियमित सफाई की जानी चाहिए, ताकि दूषित पानी नाली में जमा न हो सके. जयंत साहू का कहना है कि कुछ लापरवाह लोग घर का कूड़ा करकट सीधे नाली में डाल देते हैं जिसके कारण नालियां जाम हो जाती है. नालियों के जाम होने के कारण ही गंदगी पर पसरती है. शहर के लगभग सभी वार्ड में एक सा हाल है, इस पर रोक लगनी चाहिए.
हर वार्ड में चले दवा छिड़काव अभियान: शहर के नागरिक धनराज गुप्ता, राजकुमार साहू, जयंत देवांगन का कहना है कि मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम को सभी वार्डों में समान रूप से फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव करना चाहिए इससे मच्छरों पर रोक लगेगी. आमतौर पर कुछ दिन के अभियान के बाद नगर निगम का यह नेक कार्य बंद हो जाता है. यह अभियान लगातार चलना चाहिए.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट – वीजा, नहीं होने पर हो जाती है जेल ⁃⁃
MI vs RCB Head To Head Record: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यहां देखिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
MI vs RCB Probable Playing XI: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यहां देखिए संभावित प्लेइंग इलेवन
अररिया के झमटा में आगजनी में एक दर्जन से अधिक घर जलकर हुए राख
लोहे की कढ़ाही में भूलकर भी न पकाएं ये चीजें.. लाभ की जगह होगा नुकसान ⁃⁃