नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिलने वाला बाताया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने बिहार की जनता में एक नई उम्मीद जगाई है।
वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि बिहार, जो ऐतिहासिक रूप से कठिनाइयों और अभावों का सामना करता रहा है, वहां मतदान के अधिकार का खतरा एक बड़ी चिंता का विषय था। ऐसे में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन ने यह यात्रा शुरू की, जो लोकतंत्र के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।
वेणुगोपाल ने इस यात्रा को बिहार के जनांदोलनों की समृद्ध परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने 25 जिलों और 110 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और कुल 1300 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की। इस दौरान, देशभर के सम्मानित नेताओं ने यात्रा में भाग लिया और इसे समर्थन दिया। इनमें तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल थे, साथ ही उत्तर प्रदेश के अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी जैसे वरिष्ठ नेता भी इस यात्रा का हिस्सा बने।
उन्होंने कहा कि यात्रा का समापन पटना में गांधी मैदान से अंबेडकर पार्क तक एक विशाल यात्रा के साथ होगा, जो लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली यात्रा का उपयुक्त समापन होगा।
————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
जॉब एप्लीकेंट ने भेजा हाफ प्रिंटेड रिज्यूमे, लिखा- पूरी योग्यता जाननी है तो दो नौकरी`
जलेब चौक से जुड़ी संपत्ति को लेकर एसएमएस म्यूजियम ट्रस्ट की अपील खारिज
Tej Pratap Yadav On Tejashwi: तेजस्वी यादव का नाम सुन भड़के बड़े भाई तेज प्रताप यादव, बोले- किसी व्यक्ति विशेष की सरकार नहीं आती…जो घमंड में रहेगा जल्दी गिरेगा
ग्रेटर नोएडा में विवाहिता की हत्या: पति गिरफ्तार, दहेज की मांग का मामला
रात को बिस्तर पर जाने से पहले लहसुन की सिर्फ 2 कलियों का नुस्खा अगर अपना लें शादीशुदा पुरुष फ़िर ज़िंदगी बन जाएगी खुशनुमा`