जबलपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के जबलपुर जिले में Monday को गोहलपुर स्थित मोमिन ईदगाह में मुस्लिम समाज के दो गुटों के बीच तीखा विवाद हो गया. यह विवाद नई ईदगाह कमेटी को चार्ज सौंपने को लेकर शुरू हुआ. स्थिति देखते ही देखते तनावपूर्ण बन गई और दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की व नारेबाजी शुरू हो गई.
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. अधिकारियों की मौजूदगी में ईदगाह का ताला तोड़ा गया और नई कमेटी को औपचारिक रूप से चार्ज सौंपा गया.
जानकारी के अनुसार चार्ज हस्तांतरण के बाद माहौल और बिगड़ गया. नई कमेटी के कुछ सदस्यों और पुराने पदाधिकारियों के बीच फिर हंगामा शुरू हो गया. स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा है. इस दौरान करीब 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 6 पार्षद भी शामिल हैं. इस संबंध में पुलिस की ओर से बताया गया कि गिरफ्तार पार्षदों के वकील अंसारी, गुलाम हुसैन, शफीक हीरा, याकूब अंसारी, गुड्डू नबी और मोहम्मद कलीम के नाम हैं. इसके अलावा पूर्व पार्षद शफीक हिना और अंसारी समाज के अध्यक्ष हकीम बाबा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार, यह विवाद वक्फ बोर्ड के आदेश के बाद उपजा था. बोर्ड ने पुरानी कमेटी का कार्यकाल समाप्त होने के कारण जनवरी में नई कमेटी का गठन किया था और उसे कार्यभार सौंपने के निर्देश दिए थे. हालांकि, पुरानी कमेटी ने चार्ज देने से इनकार कर दिया. नई कमेटी ने जब फिर से वक्फ बोर्ड से शिकायत की तो बोर्ड ने पुनः आदेश जारी किया कि नई कमेटी ही अब ईदगाह का संचालन करेगी.
इसके बावजूद पुरानी कमेटी ने चार्ज नहीं सौंपा और ईदगाह परिसर में ताला लगाकर बैठ गई. स्थिति की जानकारी मिलने पर नई कमेटी ने एसडीएम को सूचित किया. एसडीएम के निर्देश पर पुलिस बल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पहले दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन पुरानी कमेटी के सदस्य हटने को तैयार नहीं हुए. अंततः पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुरानी कमेटी के लोगों को गिरफ्तार किया और नई कमेटी को कार्यभार सौंप दिया.
घटना के दौरान दोनों गुटों के बीच टकराव की स्थिति बनी रही, लेकिन प्रशासन की तत्परता से बड़ा विवाद टल गया. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. फिलहाल क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने. इस पूरे घटनाक्रम ने गोहलपुर क्षेत्र में हलचल मचा दी है. प्रशासन ने साफ कहा है कि वक्फ बोर्ड के आदेशों का पालन हर हाल में करवाया जाएगा और जो भी कानून-व्यवस्था भंग करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल माहौल शांत बताया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का लुधियाना दौरा, बाढ़ पीड़ितों को मदद का भरोसा
हाईवे पर बस में जिंदा जल गये लोगः चीखें, धुआं और मौत का तांडवः लाशें देख हुई हालत खराब
आईआरसीटीसी से जुड़े घोटाले में आरोप तय होने के बाद तेजस्वी कैसे जाएंगे जनता के सामने: तरुण चुघ
IND vs ENG: रोहित-विराट बाहर, गिल कप्तान, ऋतुराज-तिलक को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
'चार दिवसीय मैच खेल सकता हूं, तो वनडे क्यों नहीं?' ऑस्ट्रेलिया सीरीज से नजरअंदाज किए जाने पर बोले मोहम्मद शमी