जयपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . निम्बार्क भगवान के 5121वें जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को छोटी काशी जयपुर में जगदगुरू निम्बार्क पीठाधीश्वर श्याम शरण देवाचार्य श्रीजी महाराज’ के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई.
परम्परागत लवाजमे के साथ निकली शोभायात्रा में रथ में विराजमान सुदर्शन चक्र अवतार आद्य आचार्य निम्बार्क भगवान के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने अपने आपको धन्य किया. आनन्द कृष्ण Biharी मंदिर चांदनी चौक से निकली भव्य शोभायात्रा, त्रिपोलिया गेट से त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता होते हुए पुनः आरंभ स्थल पर पहुंच कर विसर्जित हुई.
इस अवसर पर अलबेली माधुरी शरण महाराज, मानस गोस्वामी, महंत श्याम सुंदर अजमेर, महंत श्याम सुंदर शरण नरैना, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा एवं हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य सहित शहर के कई गणमान्य लोग एवं संत मौजूद रहे.
शोभायात्रा में सर्वेश्वर संसद जयपुर, निम्बार्क सत्संग मंडल, महिला मंडल और नवयुवक मंडल से जुड़े कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में वैष्णव जन, कीर्तन करते हुए नाचते-गाते चल रहे थे. यात्रा मार्ग पर जगह जगह बनाए गए मंचों से विभिन्न मंदिरों के महंतों, व्यापार मंडलों और सामाजिक मंत्रों की ओर से निम्बार्क भगवान के मनोरम चित्रपट और श्रीजी महाराज का पूजन अर्चन और बंदन किया गया. स्थानीय निवासियों, श्रद्धालु और भक्त जनों ने जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और यात्रा में शामिल रसिक जनों का अभिनंदन किया.
शोभा यात्रा के समापन पर श्रीजी महाराज ने आनंद कृष्ण Biharी मंदिर में श्रद्धालुओं को भारत की सबसे प्राचीनतम निंबार्क संप्रदाय और संप्रदाय के आचार्य चरणों की महिमा का गुणगान किया.
जयंती महोत्सव में निम्बार्क महिला मंडल की ओर से शुक्रवार को आनन्द कृष्ण Biharी मंदिर में छप्पन भोग के आयोजन के साथ डांडिया रास का आयोजन किया जाएगा. वहीं Saturday को बधाई गान, भजन संध्या एवं पूर्वाचार्यों के जीवन चरित्र पर व्याख्यान होंगे. sunday को निम्बार्क चरित्र दर्शन एवं बधाई गान होंगे, वहीं Monday को आनन्द कृष्ण Biharी मंदिर में ही बधाई गान, युगल नाम संकीर्तन के साथ निम्बार्क भगवान का छठी महोत्सव मनाया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

वनडे और टेस्ट छोड़िए, टी20 में अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया, गौतम गंभीर के कोच बनते ही हो गया कमाल

जैसलमेर में सेना के ट्रक में अचानक लगी आग, दो जवान सुरक्षित

UPI and RuPay Card: यूपीआई पेमेंट में चल रहा RuPay क्रेडिट कार्ड का जादू, घरेलू नेटवर्क की हिस्सेदारी दो साल में 16% हुई

सीकर में जिला कलेक्टर ने घर-घर जाकर SIR फार्म भरने और मतदाता जागरूकता का किया अभियान

उदयपुर में नई FSL वैन का शुभारंभ, कानून व्यवस्था को और सुगम बनाने की पहल




