हमीरपुर 6 मई . मंगलवार को कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा भीषण जाम एक घायल युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ. सुमेरपुर कस्बे में डंपर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन जाम में फंसने के कारण उसे समय पर चिकित्सा नहीं मिल सकी. तीन घंटे तक युवक कार में तड़पता रहा और अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है.
कस्बा सुमेरपुर के वार्ड संख्या 10 निवासी 26 वर्षीय पीयूष शिवहरे पुत्र नरेंद्र शिवहरे मंगलवार प्रातः लगभग छह बजे वह किसी कार्यवश बाइक से गायत्री तपोभूमि की ओर जा रहा था. इसी दौरान पावर हाउस के पास एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजन उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर रवाना हुए, किंतु सुमेरपुर से 5 किमी दूरी पर स्थित कुंडौरा गांव के पास हाईवे पर पहले से लगा जाम उनकी राह में बाधा बन गया. करीब तीन घंटे तक पीयूष इलाज की बाट जोहता रहा, लेकिन जाम के कारण वाहन आगे नहीं बढ़ सका. अंततः किसी तरह उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि पीयूष को रौंदने वाला डंपर कब्जे में लेकर चालक की तलाश कराई जा रही है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि हाईवे पर जाम न होता और घायल को समय पर चिकित्सा मिल जाती, तो संभवतः उसकी जान बचाई जा सकती थी. इस घटना ने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. आए दिन लगने वाला जाम भी जानलेवा साबित हो रहा है, जिससे आमजन में गहरी नाराजगी व्याप्त है.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
भारत ने कहा- "पाकिस्तान और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर"
Health Tips सुबह नाश्ते से पहले ब्रश करना क्यों सही नहीं? जानें एक्सपर्ट की रायˎ “ ˛
किस समय पर जीभ पर होता है मां सरस्वती का वास? इस टाइम पर मुंह से निकली कोई भी बात बन जाती है पत्थर की लकीर⌄ “ ˛
किसानों के खाते में आए 184 करोड रु, सरकार ने कृषि यंत्र और बोनस के लिए भेजे पैसे, जानिए किन किसानों को मिला लाभ ˠ
07 मई से 15 मई तक संकट मोचन देंगे इन राशियों का साथ, होगा बहुत ज्यादा लाभ