उरई, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जनपद जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र में sunday रात को कानपुर देहात से सूरत जा रही स्लीपर बस खाई में गिर गई. हादसे में 21 यात्री घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कालपी कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने Monday को बताया कि कानपुर देहात से sunday की रात एक स्लीपर बस सूरत की ओर जा रही थी. बस में करीब 40 यात्री सवार थे. कालपी कोतवाली क्षेत्र स्थित उसरगांव के पास बस का चालक एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया. इस दौरान वह बस पर नियंत्रण खाे बैठा और सवारियों से भरी बस सड़क से उतरकर खाई में जा गिरी.
दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकालने में मदद की. सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल यात्रियों की पहचान कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर निवासी अमन बाबू (15), उमरिया निवासी रवींद्र (20) और ऊदल (30), मलासा निवासी अजय सिंह (42), बीलापुर नगीना के बीलापुर (50), मुस्कान (16), खुशनसीब (12), मूसा नगर के ग्राम भरतौली निवासी दीपेंद्र कुमार (20) और रामकिशोर (20), भितरगांव थाना जखल जरसौल निवासी जीतू (18), घाटमपुर निवासी सचिन, सिकंदरा निवासी धर्मेंद्र (30), कार्तिक (13), राम (28) थाना अमराहट के करियापुर निवासी सिपाहीलाल और धर्मेंद्र के अलावा इटावा के सराई मिरठे निवासी अंकुश (11), आकाश (17), सतीश बाबू (16), सुनीता (35) एवं पुष्पेंद्र (18) शामिल हैं.
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. 21 लोग घायल हैं, इनमें कुछ को मामूली चोट लगी हैं. हादसे के कारणों का बस चालक से पूछताछ की जाएगी.——————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like

इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', राऊ में ज्वलनशील केमिकल और 40 हजार टायरों का अवैध भंडारण, 10 फैक्ट्रियों पर ताला

बिहार में अजगर की दहशत: 20 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया

ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला सूर्या का बल्ला तो टीम इंडिया से हो जाएगी छुट्टी, 2026 में ये खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान

बोनी कपूर की सास सत्ती विनोद खन्ना पर भड़की थीं, कहा था- ऐसे मुश्किल आदमी के लिए पत्थर का शरीर बनाना पड़ता है

भारत की मजबूत लोकतांत्रिक नींव के कारण दुनिया निवेश के लिए आकर्षित हो रही है : लोकसभा अध्यक्ष





