भोपाल, 15 अप्रैल . दिल्ली से भोपाल की नियमित इंडिगो की फ्लाइट ई-6, 2172 से मंगलवार को यात्री बिना सामान के भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे. यात्रियों का सामान दिल्ली से भोपाल नहीं पहुंचा है. यह फ्लाइट दिल्ली से शाम 4:45 बजे रवाना हुई थी और करीब 5:55 बजे भोपाल पहुंची.
यात्रियों को फ्लाइट में लगभग एक घंटे की देरी का सामना करना पड़ा, लेकिन असली परेशानी तब शुरू हुई जब उन्हें एयरपोर्ट पर पता चला कि उनका सामान दिल्ली में ही छूट गया है. करीब 15 पैसेंजर्स ऐसे हैं, जिनका सामान दिल्ली एयरपोर्ट पर रह गया है. एयरलाइन द्वारा बताया गया कि यह समस्या दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल पर चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य के कारण हुई है. इस कारण कुछ फ्लाइट्स के संचालन में दिक्कत आई और सामान को समय पर लोड नहीं किया जा सका.
भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि करीब 10 से 15 यात्रियों का सामान छूटा है, जिसे जल्द ही मंगाया जा रहा है. चूंकि दिल्ली एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए रात की कुछ फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई है, जिससे सामान देर से आएगा. वहीं, इंडिगो ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि उनका सामान देर रात या अगले दिन सुबह तक भोपाल पहुंचा दिया जाएगा.
तोमर
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक 315 लोग गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल : बंगाल पुलिस
तमिलनाडु : सलेम में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, चेन्नई में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
19 अप्रैल को भावनात्मक मामलों मे इन राशियो को रहना होगा सावधान
यूपी में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार करने की तैयारी
फिरोजाबाद में स्कूल में खेलते समय बच्चे की हार्ट अटैक से मौत