मुंबई, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुंबई के माहिम इलाके में लेडी जमशेद जी मार्ग ( एलजे मार्ग) पर शोभा होटल के सामने बुधवार को सुबह एक टैक्सी पर पेड़ गिर जाने से टैक्सी चालक घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही माहिम पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और टैक्सी चालक को बांद्रा स्थित भाभा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। घटनास्थल की सूचना पर पहुंची मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम ने पेड़ काटकर टैक्सी को निकाला है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह टैक्सी चालक सलमान खान (35) माहिम में एलजे मार्ग पर स्थित शोभा होटल के सामने टैक्सी खड़ीकर यात्री का इंतजार कर रहे थे। उस समय हल्की बारिश हो रही थी। अचानक शोभा होटल के पास खड़ा पूराना पेड़ टैक्सी पर गिर गया, जिससे टैक्सी चालक सलमान घायल गो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टैक्सी से निकाल कर घायल सलमान खान को बांद्रा भाभा अस्पताल में भर्ती करवाया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
ब्लैक बॉक्स का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़ा
विधानसभा विजन डॉक्यूमेंट: नॉनस्टॉप चर्चा जारी, अखिलेश का तंज सोती रही सरकार
आज करोड़ों में है कमाई लेकिन एक वक्त थाˈ जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घी
'समस्या की जड़ नियमों की अनदेखी', आवारा कुत्तों को शेल्टर भेजने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट कायम
Bank Of Baroda LBO परीक्षा तिथि 2025 की घोषणा