– राहत शिविर में बांटी गई खाद्य सामग्री
मीरजापुर, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री व जनपद प्रभारी नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने सोमवार को मीरजापुर के कोन विकास खण्ड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम हरसिंहपुर, मल्लेपुर व श्रीपट्टी का मोटरबोट से निरीक्षण किया।
मंत्री ने हरसिंहपुर की दलित व नाई बस्ती में नाव के माध्यम से भ्रमण करते हुए बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में फसल और मकान क्षति का सर्वे कराते हुए पात्रों को पारदर्शिता से मुआवजा दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित को राहत से वंचित नहीं रहना चाहिए, लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके पहले मंत्री नन्दी ने एसके इंटर कॉलेज श्रीपट्टी मवैया में स्थापित राहत शिविर का निरीक्षण किया और वहां रह रही महिलाओं से सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रभावित गांवों में राहत व खाद्य सामग्री के पैकेट भी वितरित किए।
मीडिया से मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राहत शिविरों में बेहतर व्यवस्था, सुरक्षित आवास, पशुओं के लिए चारा और लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। जर्जर मकानों में रह रहे लोगों को भी शिविरों में लाया जा रहा है।
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मंत्री को अब तक की गई राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि हर राहत चौकी पर राजस्व और विकास विभाग की टीमें तैनात हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 05442-256357 व टोल फ्री नंबर 1077 पर किसी भी समय सहायता प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, एसडीएम सदर गुलाब चंद्र सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
रूस: कामचटका में ज्वालामुखी से 10 किलोमीटर ऊंचा उठा राख का गुबार
सवाई माधोपुर में भगवा कांवड़ यात्रा: बालमुकुंदाचार्य बोले 'सनातन संस्कृति को मजबूत करने में हमारा योगदान'
अजय देवगन ने अपनी 'फेवरेट' काजोल को किया बर्थडे विश, लिखा- बहुत कुछ कहना है
LIC Schemes: महिलाओं के लिए बड़ी ही खास हैं यह योजना, मिलते हैं महीने के 7 हजार रुपए
सीएम हेमंत ने मार्मिक पोस्ट में साझा की शिबू सोरेन से जुड़ी भावनाएं, कहा- जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा