शिमला, 24 मई . राजधानी शिमला के व्यस्तम इलाकों में से एक सब्जी मंडी क्षेत्र से एक व्यक्ति की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हो गई है. पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता साहिब बाली पुत्र प्रदीप कुमार निवासी शिमला ने बताया कि वह पेशे से वेल्डर हैं और रोजाना की तरह 20 मई को अपने काम के लिए सब्जी मंडी शिमला पहुंचे थे.
शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल (नंबर एचपी 03 सी 5513) को दोपहर करीब 3 बजे सब्जी मंडी के पास पार्क किया और अपने कार्यस्थल की ओर चले गए. जब वह कुछ घंटों बाद वापस लौटे तो देखा कि वहां उनकी बाइक मौजूद नहीं थी. पहले उन्होंने खुद ही बाइक की खोजबीन करने की कोशिश की लेकिन जब बाइक का कोई पता नहीं चला तो पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई.
थाना सदर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोर की पहचान की जा सके. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इस घटना के पीछे कोई स्थानीय गिरोह सक्रिय है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
नीना गुप्ता का 'शेफ अवतार', आलू पनीर रेसिपी की पेश
मजरूह सुल्तानपुरी जिन्हें नेहरू के ख़िलाफ़ नज़्म लिखने के लिए हुई थी जेल
GT vs CSK Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-67 के लिए- 25 मई
महिला से मारपीट मामले में 11 दिन बाद केस दर्ज
मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी गुरुदेव मंडल ढेर