हिसार, 18 अप्रैल . कैमरी रोड स्थित ओवरब्रिज पर एक दर्दनाक सड़क हादसे
में एक युवक की मौत हो गई. हादसा बाइक पर सवार चार दोस्तों को पिकअप द्वारा टक्कर मार
देने से हुआ जिसमें दरियापुर गांव के 22 वर्षीय रविंद्र की मौत हो गई. घटना में घायल
युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र अपने तीन दोस्तों अमित, संदीप और मनीष के साथ
बाइक पर शहर से गांव की तरफ जा रहा था. गुरुवार देर सायं कैमरी रोड के पुल पर सामने
से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. चारों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गए.
हादसे में रविंद्र और अमित गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को राजगढ़ रोड स्थित निजी
अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में परिजन अमित को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले गए.
रविंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई और मनीष की हालत में सुधार है. पुलिस ने
रविंद्र के शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवाया. शुक्रवार दोपहर को परिजनों
के बयान दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक रविंद्र शादीशुदा
था और उसके डेढ़ साल का बेटा है. वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. पुलिस मामले की जांच
कर रही है.
/ राजेश्वर
You may also like
सांसे रोक देने वाले मैच में LSG ने RR को दी मात, जायसवाल और सूर्यवंशी की पारी गई बेकार
जालौन में प्रेम प्रसंग के बाद युवती के परिजनाें ने की जबरन शादी
अविवादित वरासत के प्रकरण को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाये: मंगला प्रसाद सिंह
पानीपत की कॉटन फैक्ट्री में आग, चालक जिंदा जला
ओडिशा : सुदर्शन पटनायक को 'सैंड मास्टर अवार्ड' मिलने पर सीएम माझी ने किया सम्मानित