नागौर, 30 अप्रैल . जिले के खींवसर कस्बे में बुधवार को सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब दंपती अपनी बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे.
हैड कॉन्स्टेबल लहरी राम के अनुसार खींवसर क्षेत्र के भादुओं की ढाणी निवासी मघा राम सारण (42) अपनी पत्नी गुड्डी देवी (37) के साथ बाइक पर सवार होकर धारणावास गांव की ओर जा रहे थे. रास्ते में खींवसर स्थित एक पेट्रोल पंप से उन्होंने बाइक में पेट्रोल भरवाया और जैसे ही थोड़ी दूरी आगे बढ़े, उसी दौरान सामने से आ रही एक रोडवेज बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. यह बस रोडवेज डिपो के अंदर जा रही थी.
टक्कर इतनी भीषण थी कि मघा राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गुड्डी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मघा राम को मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद गुड्डी देवी को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने मृतक के शव को खींवसर के सरकारी अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद रोडवेज बस का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.
—————
/ रोहित
You may also like
अमेरिका की जीडीपी में गिरावट, टैरिफ़ के अलावा ये रही बड़ी वजह
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात, क्या आप जानते हैं इसका राज़?.., 〥
सपना चौधरी ने अक्षय तृतीया पर मनाया खास पर्व, देखिए वायरल तस्वीरें!
क्या अनुष्का शर्मा, राधिका मदान और डायना हेडन के 'जीरो फिगर' ने उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बना दिया?
रिटेल निवेशकों के संरक्षण के लिए सेबी डेरिवेटिव्स नियमों की करेगी समीक्षा: तुहिन कांत पांडे