– जम्मू कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद सुशासन आयाः मुख्यमंत्री
इंदौर, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले पांच वर्षों से एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर देश भर में अलख जगा रहे हैं। एक राष्ट्र एक चुनाव देश की अर्थव्यवस्था के हित में है। देश की प्रगति के लिये एक राष्ट्र एक चुनाव जरूरी है। इससे न केवल समय बचेगा बल्कि अनावश्यक खर्चों से भी मुक्ति मिलेगी। वर्ष 1967 के पहले देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होते थे। लेकिन बाद में यह स्थिति बदल गई, अब हमें पुन: उसी स्थिति को लाना होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को इंदौर में ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में “एक राष्ट्र एक चुनाव” विषय पर आयोजित राष्ट्रव्यापी विचार एवं परामर्श सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास और प्रगति के रथ पर आगे बढ़ रहा है। जम्मू कश्मीर में धारा-370 के हटने के बाद सुशासन आया है।
उन्होंने कहा कि देश के सामने जब भी कोई चुनौती आई, उससे मुकाबला करने में प्रधानमंत्री मोदी पीछे नहीं हटे। युद्ध की स्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व से देश की धारा को बदलने का काम किया है। देश की एकजुटता में प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा योगदान रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगे कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है और इसका सभी को सम्मान करना चाहिए। हिन्दी के अलावा भारत की सभी भाषाएं भी सम्मानीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल वीएस कोकजे ने की। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायकगण मधु वर्मा, रमेश मेंदोला और गोलू शुक्ला, सुमित मिश्रा, टीनू जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मिशन Asia Cup 2025: दुबई में नेट प्रैक्टिस के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया
India-America: डैमेज कंट्रोल करते दिखे ट्रंप, कुछ ही घंटों में पलटे बयान से, कहा- मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा
लगा जैसे दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स का एग्जाम पास कर लिया... GST कट पर बोलीं सीतारमण
क्या आप भी` हो जाते हैं गुस्से में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
सूरजगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो युवकों को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार