मंदसौर. 25 अप्रैल . पुलिस ने गुरुवार की रात जिलेभर से 210 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 120 स्थायी वारंटी और 88 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं. इस विशेष अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने किया, जिसमें जिले के तमाम वरिष्ठ अफसर और 60 गश्त दलों के 500 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे.
अभियान के दौरान वायडी नगर थाना पुलिस को चोरी के एक मामले में दो साल से फरार चल रहे 2000 रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इसके अलावा, कॉम्बिंग गश्त के तहत पुलिस ने 73 हिस्ट्री शीटर, 105 गुंडा-बदमाश, 4 सजायाफ्ता और 2 जिलाबदर बदमाशों की भी जांच की. इस तरह कुल 172 निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई. अवैध शराब के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 अलग-अलग मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनसे कुल 103 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 28,270 रुपए आंकी गई है. एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि मंदसौर पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाए जाते रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
—————
/ अशोक झलोया
You may also like
पेट्रोल पंप पर भूलकर भी 100, 00, 500 रुपये का तेल न डलवाएं वरना खुली आंख के सामने लग जाएगा चूना ⤙
आप भी लगाते हो कान में हेडफोन तो इस खबर एक बार जरूर पढ़ें ⤙
यदि आप भी मर्दाना ताकत में बहुत ही ज्यादा कमजोर हो गए हैं तो इस चीज का सेवन जरूर करें ⤙
मंदिर आने के बाद मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर पढ़ दें ये मंत्र, हो जाएगा सभी दुखों का अंत ⤙
घर में पाल रखे थे शेर, फिर जंगली जानवर ने दिखाया रंग, मालकिन के सामने ही खा गया बेटा! ⤙