कुलदीप बिश्नोई ने भी जताया मुख्यमंत्री का आभार
हिसार, 28 मई . आदमपुर मंडी बाईपास रोड को आरसीसी से बनाए जाने की मंजूरी
मिल गई है. एक करोड़ 90 लाख 49 हजार रूपए की लागत से इस आरसीसी बाईपास रोड का निर्माण
होगा. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने बुधवार बताया कि आदमपुर मंडी
की इस अहम मांग को लेकर पिछले दिनों उन्होंने और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने मुख्यमंत्री
से मुलाकात की. यह आदमपुर हलके की बहुत ही अहम मांग थी, जल्द ही इसका निर्माण कार्य
शुरू होगा. इसके लिए वे मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं.
पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने भी ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताते
हुए कहा कि जब उन्होंने और भव्य ने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग रखी थी तो उन्होंने
बड़ी ही गंभीरता से लिया था और तुरंत कार्यवाही का भरोसा दिया था. उन्होंने कहा कि
इस आरसीसी बाईपास के अलावा आदमपुर मंडी की 6 सडक़ें और आरसीसी से बनाए जाने तथा तथा
पूरे हलके में अन्य मरम्मत की जाने वाली सडक़ों की फाईलें भी तमाम औपचारिकताएं पूरी
होने के एंडवास चरण में हैं. मुख्यमंत्री का वे इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं.
/ राजेश्वर
You may also like
पीएम मोदी ने बिहार यात्रा का पूरा किया अर्धशतक, डिप्टी सीएम बोले : उनके मन में बसता है बिहार
सरकारी नौकरी के साथ निभा रहे समाज को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी, राष्ट्रपति से पा चुके हैं सम्मान
नटराज ग्रुप के बच्चों की भव्य प्रस्तुति से भक्तिमय हुआ संगम
न्यायालय के आदेश पर मकान खाली कराने पहुंची पुलिस व राजस्व की टीम का विरोध
एस आर एन अस्पताल में दुर्दशा को लेकर प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं शिक्षा को कोर्ट ने किया तलब