पानीपत, 7 अप्रैल . पानीपत के आईबी महाविद्यालय में सोमवार को युवा रैडक्रास,एनसीसी, एनएसएस व रैड रिबन क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 120 यूनिट एकत्रित किए गए. इस मौके पर उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि हमें रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि हमारी राेग प्रतिरोधात्मक शक्ति बढ़ती रहे और हमारा शरीर निरोगी रहे. दूसरे लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता जो जब चाहा किसी दुकान से खरीद लिया ओर न ही किसी पेड़ से पैदा होता है कि जब चाहा तोड़ लिया, बल्कि यह तो वो अमूल्य चीज है जो सिर्फ मनुष्य शरीर से ही मिल सकता है और जिससे किसी बिमार व घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है. हमें रक्तदान करने से कभी भी कुरेज नहीं करना चाहिये.
उपायुक्त ने रक्तदान कर रहे युवाओं का हौंसला बढ़ाया. मेयर कोमल सैनी ने कहा कि स्वस्थ समाज की नींव सेवा और परोपकार पर टिकी होती है. रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो प्रत्यक्ष रूप से जीवन बचाने में सहायक होता है. प्राचार्य डॉ. शशि प्रभा ने कहा कि रक्तदान एक महादान है. जो अनगिनत जीवन बचाने में सहायक होता है ओर इस शिविर में 120 यूनिट एकत्रित किए गए.
इस मौके पर प्रबंधक समिति महासचिव एम.एल. मिगलानी, रवी गोसाई, परमवीर धिंगड़ा, रमेश नागपाल, चन्द्रशेखर शर्मा, राजेश नागपाल, अशोक मिगलानी, उप प्राचार्य डॉ. किरण मदान, डॉ. नीलम, डॉ. पूनम, डॉ. निधान सिंह के अलावा कॉलेज प्रबंधक समिति के सदस्य मौजूद रहे.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
48 पैसे से 69 पैसे के 10 पेनी शेयर, चिल्लर लगाकर बने अमीर, मिलेगा 1700% तक का रिटर्न ⁃⁃
10 हजार रु के खर्चे में खेत में लग जाएगा ड्रिप सिस्टम, कम पानी में होगी खेती, खरपतवार की समस्या भी खत्म, 80% तक सब्सिडी दे रही सरकार、 ⁃⁃
Tenant Rights : क्या एग्रीमेंट से भी ज्यादा किराया ले सकते हैं मकान मालिक, किराएदार जान ले अपने अधिकार ⁃⁃
कर्ज से मुक्ति के लिए 4 सरल उपाय
ज्योतिष राशिफल : 08 अप्रैल मंगलवार के दिन जाने, वृषभ राशि अपना राशिफल