नैनीताल, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कुमाऊँ विश्वविद्यालय का अगला दीक्षांत समारोह आगामी 4 नवम्बर को प्रस्तावित है. इस अवसर पर पदक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों की वरीयता सूची विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.
कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थानों के वर्ष 2025 में स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में पदक प्रदान किये जाएंगे.
उन्होंने विद्यार्थियों से अपेक्षा की है कि वे सूची में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर प्रमाण सहित 23 अक्टूबर की सांय 5 बजे तक विश्वविद्यालय को ईमेल के माध्यम से अपना प्रत्यावेदन भेज सकते हैं. यह भी कहा है कि वरीयता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने की स्थिति में संशोधन का अधिकार विश्वविद्यालय के पास सुरक्षित रहेगा.
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
अमन के दीप कार्यक्रम आयोजित
अयोध्या में जीवंत हुआ त्रेता युग, मुख्यमंत्री योगी ने किया प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक
'शुरुआत में रन बनाना आसान नहीं था,' भारत के खिलाफ शतक लगाने के बाद बोलीं हिदर नाइट
निकाह से पहले ससुर ने बहू का देखा कुछ ऐसा` की फटी रह गई आखें कहानी पढ़कर दहल जाएगा दिल
अफगानिस्तान और पाकिस्तान में हुआ सीजफायर, 25 अक्टूबर को तुर्किए में हो सकती है अगली वार्ता