जींद, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। इस संकट की घड़ी में ग्रामीण भाईचारे और इंसानियत की मिशल पेश कर रहे है। करसिंधु गांव में युवाओं, ग्रामीणों, महिलाओं ने टीम बना कर मोहल्लों में जाकर खादय सामग्री एकत्रित करने को लेकर अभियान चलाया। आटा, गेहूं, चीनी, तेल, कपड़ा, रसोई की सामग्री एकत्रित की।
युवा विनोद, सुभाष, अंकित, सुरेंद्र, मीनू, रामनिवास, संदीप, धोला, मेवा, भीरा ने कहा कि मुसीबत का पता नहीं होता कब कहा आ जाए। रविवार को पूरे गांव में पंजाब में आई बाढ़ से पीडि़त लोगों के लिए सामग्री एकत्रित किए जाने को लेकर मुनादी चौकीदार से करवाई थी। सोमवार को अलग-अलग मोहल्लों में जाकर खाद्य सामग्री, कपड़ा सहित अन्य सामान एकत्रित किया। हर ग्रामीण कुछ न कुछ मदद अपनी तरफ से कर रहा है। कोई सरसों का तेल दे रहा है तो कोई गेहूं, आटा, चीनी, कपड़े, हलदी सहित अन्य सामान दे रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि पंजाब के कई जिले बाढ़ से पीडि़त है। गांव से एकत्रित किया गया सामान ट्रैक्टर ट्राली में लेकर गुरदासपुर जाएंगे। बाढ़ से तबाही पंजाब में मचाई हुई है। जनमानस से लेकर पशु तक बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। पंजाब हमारे साथ लगता प्रदेश है ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि इस घड़ी में जितना हो सकें सहयोग करें।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने एशिया कप से पहले किया संन्यास का ऐलान, नहीं आएंगे मैदान पर...
Hey Tesla बोलिए और कार चलाइए, टेस्ला ने अपनी गाड़ियों को किया अपग्रेड, AI करेगा काम
Chandra Grahan 2025 Dos And Dont's : 7 सितंबर को लग रहा साल का अंतिम चंद्रग्रहण, ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान वरना होगा बड़ा नुकसान
स्थानीय हाई स्कूल का खेल मैदान डेढ़ करोड़ की लागत में विकसित, निर्माण में सुस्ती से खेल प्रेमियों में निराशा
बोस्टन ब्राह्मण कौन थे? जिनपर ट्रंप के सलाहकार ने दिया ज्ञान...तो भारत में विपक्षी नेताओं में मचा संग्राम