मीरजापुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जनपद मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही की प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई.
बैठक में पक्का पोखरा पानी सप्लाई प्रोजेक्ट, 300 सैय्या मण्डलीय चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चील्ह, पड़री और हलिया, पूल्ड हाउसिंग योजना के आवास निर्माण, आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर 50 सैय्या क्रिटिकल केयर वार्ड, अनुसूचित जनजाति छात्राओं हेतु 100 सैय्या छात्रावास सहित कई परियोजनाओं पर चर्चा हुई. मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए टीम गठित की जाए और कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाए.
सोनभद्र में ओबरा तापीय परियोजना और ग्रामीण पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने समय पर प्रगति न होने पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को कड़ा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो संबंधित संस्था को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा.
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी भदोही बाल गोविन्द शुक्ला, जिला विकास अधिकारी सोनभद्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. अशोक उपाध्याय, परियोजना निदेशक डीआरडीए मीरजापुर धर्मजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी और कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों और परियोजना प्रबंधकों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और तकनीकी समिति द्वारा जांच कराए गए कार्यों के हैंडओवर की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Asia Cup 2025: क्या कोई चोटिल है ? हार्दिक पांड्या- अभिषेक शर्मा के दूसरी पारी से गायब रहने को लेकर मोर्ने मोर्केल ने किया खुलासा
World Tourism Day: भूतिया महल से वीरता की गाथा तक राजस्थान के ये 5 किले हैं पर्यटकों के लिए खास, एकबार जरूर करे विजिट
Asia Cup 2025: भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया, पहली बार हुआ ऐसा
सऊदी प्रो लीग: रोनाल्डो और सादियो माने के गोल से अल नास्र ने अल इत्तिहाद को 2-0 से हराया
क्या है पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म 'OG' की कमाई का राज?