बलरामपुर, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के बलरामपुर जिले में बुधवार की रात को सड़क हादसे में सगे भाईयों समेत चार युवकों की मौत हो गई. दो लोग घायल हैं. ये सभी दूर्गा पूजा देखने जा रहे थे.
सीओ उतरौला राघवेंद्र ने गुरुवार काे बताया कि मृतकों की पहचान संजय कुमार वर्मा (23), गोलू (17), कल्लू (14) और अंकित (17) के रूप में की गई है. संजय और गोलू सगे भाई थे. ओरिंद वर्मा (22) और दिनेश कुमार मौर्य (22) गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी मृतक और घायल युवक थाना महाराजगंज तराई के मूडाडीह गांव के निवासी हैं. घायलों में से एक को बहराइच और दूसरे को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
सीओ ने बताया कि जांच में पाया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन-तीन युवक बुधवार की रात को बलरामपुर में दुर्गा मूर्तियों के दर्शन के बाद उतरौला में मूर्ति देखने जा रहे थे. कांदभारी चौराहे के पास ट्रक ने दोनों बाइकों को रौंद दिया. हादसे में दो सगे भाईयों समेत चार युवकों की मौत हो गई है. नगर कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.—————
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन
You may also like
अगली बार संयम नहीं दिखाएगा भारत
भाजपा सभी जिलों, सभी राज्यों और देश के विकास में भरोसा रखती है : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
रोहित (कप्तान), कोहली और बुमराह की वापसी, अभिषेक शर्मा….ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
बीमारियों का काल कही जाती हैं ये` सब्जियां इनका सेवन करने से होता है शरीर में कमाल का बदलाव
अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी उठ गया` है इस रहस्य से पर्दा वैज्ञानिकों ने खुद दिया है ये जवाब