रायपुर, 21 मई . रायपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह करीब 7 बजे बड़ा हादसा हो गया. बिलासपुर से रायपुर स्टेशन की तरफ आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. यह हादसा रायपुर के चुनाभट्टी के पास हुआ है. हादसे के बाद ट्रेनों को प्लेटफार्म पांच और छह से डायवर्ट कर चलाया जा रहा है.
रेलवे के अधिकारियाें ने बताया कि बिलासपुर से दुर्ग की ओर जा रही मालगाड़ी के दो रैक रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से ठीक पहले पटरी से उतर गए. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जहां रैक को पटरी पर लाने का काम किया गया. पीक आवर में हुई घटना के बाद स्टेशन के प्लेटफार्म एक, दो और तीन पर आने वाली ट्रेनों को चार, पांच और छह प्लेटफार्म से डायवर्ट कर निकाला जा रहा है.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
यूपी में गर्मी का डबल अटैक, बांदा में सबसे ज्यादा तापमान, गोरखपुर, बहराइच समेत 15 जिलों...
अशोका यूनिवर्सिटी में नया विवाद, संस्थान में कंडोम वेंडिंग मशीन, रेणु भाटिया भड़कीं
क्या आप भी हैं महाराजा अविराज जैसे? जानें 5 संकेत
कौन है लोगों को मारकर मगरमच्छों को लाशें खिलाने वाला Doctor Death ? हरियाणा, यूपी और राजस्थान में 50 से ज्यादा कत्लों को दिया अंजाम
22 May 2025 Rashifal: इन जातकों को किसी शुभ समाचार की होगी प्राप्ति, इन्हें मिलेगा उम्मीद के मुताबिक धन लाभ