Next Story
Newszop

केंद्रीय मंत्री नड्डा जबलपुर में मां नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल

Send Push

image

– मां नर्मदा का अभिषेक कर दीपदान किया

भोपाल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सोमवार की शाम मध्य प्रदेश के जबलपुर प्रवास के दौरान पुण्य-सलिला मां नर्मदा के पवित्र तट ग्वारीघाट में मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री नड्डा की धर्मपत्नी मल्लिका बैनर्जी भी मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुईं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे और महाआरती में शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर स्वस्ति-वाचन, हर-हर नर्मदे, माँ नर्मदा के जयकारों और नर्मदाष्टकम के श्लोकों की गूंज के बीच पूरे विधि-विधान से पुरोहितों की मौजूदगी में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर देश तथा प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। केन्द्रीय मंत्री नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक कर दीपदान भी किया।

इस अवसर पर मप्र के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मिकी, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी माँ नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए। महाआरती में विधायकगढ़ अशोक रोहाणी, सुशील कुमार तिवारी इंदु, डॉ अभिलाष पांडे एवं नीरज सिंह, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, हितानन्द शर्मा, आशीष अग्रवाल, संदीप जैन, मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष विनोद गोंटिया, पूर्व निःशक्तजन आयुक्त दीपांकर बैनर्जी, धर्माचार्य और संत समाज मौजूद रहे। नर्मदा महाआरती के समापन पर 14 वर्षीय तेजस्विनी दुबे ने माँ नर्मदा को साफ एवं स्वच्छ रखने का सभी को संकल्प दिलाया।

———————

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now