नई दिल्ली, 6 मई . दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा एक महीने के निलंबन के बाद अब आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं. गुजरात टाइटंस ने सोमवार शाम बयान जारी कर पुष्टि की कि रबाडा अब चयन के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं.
रबाडा ने एसए 20 के दौरान एक प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के चलते दक्षिण अफ्रीकी डोपिंग निरोधक संस्था (एसएआईडीएस) द्वारा लगाए गए एक महीने के अस्थायी निलंबन को स्वीकार किया था. उन्होंने न केवल अपनी गलती मानी, बल्कि एक विशेष कार्यक्रम भी पूरा किया. एसएआईडीएस की जांच पूरी होने के बाद अब वे आईपीएल के बाकी मुकाबलों के लिए चयन योग्य हैं.
विक्रम सोलंकी ने किया रबाडा का समर्थन
गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने रबाडा का पूरा समर्थन करते हुए कहा, “यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने खिलाड़ियों का साथ दें, चाहे वह फॉर्म हो या व्यक्तिगत मुद्दे. रबाडा ने स्पष्ट रूप से बताया कि वे इस घटना से किसी को विचलित नहीं होने देना चाहते.” उन्होंने यह भी कहा कि रबाडा ने अपनी गलती से सबक सीखा है और अब पूरी तरह क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं.
टीम में वापसी को लेकर उत्साहित हैं रबाडा
रबाडा पहले दो मैच खेलने के बाद साउथ अफ्रीका लौट गए थे. अब वापसी के साथ, वे आईपीएल के व्यस्त अंत की ओर टाइटंस की गेंदबाजी को मजबूती देंगे. साथ ही, वे जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी चयन के पात्र हो गए हैं.
नियमों का पालन और नया अध्याय
सोलंकी ने कहा कि रबाडा ने नियमानुसार प्रक्रिया पूरी की और अब यह मामला बंद माना जाना चाहिए. “नियम सभी पर समान रूप से लागू होते हैं. रबाडा ने अपनी सजा पूरी की है और अब समय है कि वह फिर से खेल के मैदान में उतरें.”
—————
दुबे
You may also like
IPL 2025: 'गेंदबाजों के लिए कुछ स्विंग..', BCCI द्वारा लार पर प्रतिबंध हटाने पर मोहम्मद शमी की प्रतिक्रिया चर्चा में है..
Ceasefire Violated Again: Pakistan Opens Fire in J&K, India to Hold Nationwide Civil Defence Drills in 244 Districts
जयपुर में गरजे नरेश मीणा! कोर्ट में पेशी के दौरान दी आन्दोलन की चेतावनी, बोले - 'CM ने वादा पूरा नहीं किया तो...'
मासिक धर्म से पहले मुझे कमर और पैरों में दर्द क्यों होता है? इसके पीछे का विस्तृत कारण जानिए
World Asthma Day 2025: मोबाइल पर रील देखने से घट रही नींद, स्लीप डिस्ऑर्डर से बढ़ रहा अस्थमा का खतरा