दमोह, 20 अप्रैल . मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां मलैया मिल रेलवे फाटक के पास एक खाली पार्सल ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई. गाड़ी के दो डिब्बे ट्रैक से नीचे आ गए और ट्रेन विद्युत पोल से टकरा गई. इससे थर्ड लाइन और दमोह सागर अप ट्रैक बाधित हो गया. इसके कारण यात्री सेवा प्रभावित हुई है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं.
घटना रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे की है. बताया गया कि कटनी से बीना जा रही एक खाली पार्सल ट्रेन की तीन बोगियों के पहिए पटरी से उतर गए. ट्रैक से नीचे उतरी ट्रेन की ये बोगियां विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे विद्युत पोल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रेन खाली होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी ट्रेन थर्ड लाइन से अप ट्रैक की तरफ शिफ्ट हो रही थी. इस दौरान हादसा हो गया. इस हादसे से थर्ड लाइन और दमोह सागर अप ट्रैक बाधित हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही रेल विभाग के टेक्निकल प्रभारी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश पर तहसीलदार मोहित जैन भी स्थिति का जायजा लेने रेलवे स्टेशन पहुंचे. हादसे के कारण यात्री सुविधा प्रभावित हुई है. कटनी से आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस और बीना मेमू ट्रेन को रोकना पड़ा. रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक क्लियर होने के बाद ही इन ट्रेनों को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कटनी से विशेष उपकरणों से लैस एक स्पेशल ट्रेन भेजी गई है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही रेल यातायात सामान्य हो जाएगा.
———————
/ नेहा पांडे
You may also like
IPL 2025: क्या अय्यर-कोहली के बीच नया लफड़ा लोड हो रहा है? जानें दोनों के बीच झड़प का पूरा सच
पाकिस्तान में हिंदू नेता पर हमला; प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने जांच के आदेश दिए
नौसेना ने किया मोजाम्बिक के सशस्त्र बलों के साथ संयुक्त प्रशिक्षण
जम्मू-कश्मीर : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रामबन भूस्खलन पर जताया दुख
NEET UG 2025 Admit Card to Be Released by May 1: How and Where to Download