आगरा, 11 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शांति सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से शाही जामा मस्जिद में गुरुवार की रात थैले में मांस का टुकड़ा रखने की साजिश काे पुलिस ने बेनकाब कर दिया. पुलिस ने सीसीटीवी से मिली फुटेज के आधार पर साजिशकर्ता नजरूद्दीन काे गिरफ्तार किया है.
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि मंटाेला थाना अंतर्गत शाही जामा मस्जिद परिसर में एक थैले के अंदर से पशु का कटा हुआ सिर शुक्रवार काे देखा गया. इसकी जांच में साैहार्द बिगाड़ने की साजिश का खुलासा हुआ है. सीसीटीवी फुटेज की छानबीन में मुंह पर रुमाल और चश्मा पहन कर स्कूटी से आए युवक ने यह बैग गुरुवार देर रात रखा था. युवक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस की टीमें लगाई गई. पुलिस ने टीला नंदराम मंटोला निवासी नजरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है कि उसकी इस हरकत के पीछे का मकसद क्या था. फिलहाल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गश्त की जा रही है.
इस मामले में जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद कुरैशी ने बताया कि आज सुबह जुमे की नमाज के लिए लोग जब मस्जिद पहुंचे ताे एक कोने में रखे थैले से खून टपक रहा था. साजिश की आशंका के चलते इसकी सूचना पर वाे और कमेटी के अन्य सदस्य मस्जिद पहुंचे. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इस मामले में पुलिस ने थैला रखने वाले काे पकड़ लिया है. ————–
/ दीपक
You may also like
राजस्थान में कार ने रौंदी बाइक, एक ही परिवार के चार की मौत
पति-पत्नी ने दो बेटियों और बेटे का गला काट की हत्या, खुद ने हाथ की नस काट पीया जहर
दहेज प्रथा रोकने के लिए की अनूठी पहल: बेटियों की शादी एक रुपये में की थी, अब बेटे की शादी में भी एक रुपया ही लिया
Yamaha RX100 Comeback in 2025: What to Expect from the Iconic Bike's Return
लिंगायत-वोक्कालिगा नाराज, मुस्लिम आरक्षण पर रार, कर्नाटक जातीय जनगणना रिपोर्ट में ऐसा क्या जिस पर मचा है घमासान