जलपाईगुड़ी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिकों को Saturday तक बोनस नहीं मिला है. श्रमिकों ने 20 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर चालसा-मेटेली राज्य राजमार्ग के आइवील मोड़ पर 20 घंटे से ज़्यादा समय से सड़क जाम कर रखा है. इस बीच जाम के कारण सड़क के दोनों ओर कई वाहन फंसे हुए है. मेटेली थाने से भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है. दरअसल, नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिक शुक्रवार को 20 प्रतिशत पूजा बोनस की मांग को लेकर हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए चालसा की ओर निकले थे. पुलिस बल ने आइवील मोड़ पर बैरिकेडिंग लगाकर श्रमिकों को रोक दिया. जिसेक बाद से श्रमिक सड़क जाम में शामिल हो गए. उस दिन सांसद मनोज तिग्गा और नागराकाटा विधानसभा विधायक पुनाभेंगराव उनके साथ सड़क पर बैठे थे. इस दौरान किलकोट चाय बागान के प्रबंधक रात में प्रदर्शनकारियों से बात भी की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.उल्लेखनीय है कि 20 सितंबर को बागान अधिकारियों ने घोषणा की थी कि वे पूजा से पहले 10 प्रतिशत, 31 दिसंबर तक 5 प्रतिशत और बाकी 5 प्रतिशत फगुआ उत्सव के दौरान देंगे. लेकिन श्रमिक इस तरह बोनस लेने को तैयार नहीं है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
Snake News: मौसी संग सो रही थी मासूम, तभी सांप ने डस लिया, मौसी को काटा तब चला पता, मुंबई के डोंबिवली में खौफनाक घटना
उज्जैन में महाअष्टमी पर हुई नगर पूजा
पहली बार ₹10,000 रुपये के पार गया टाटा का यह शेयर, एक झटके में ₹1,500 बढ़ गई कीमत
राजस्थान के दशहरा मेले में सपना चौधरी के परफॉर्मेंस के दौरान बड़ा हादसा, भीड़ में मची अफरातफरी
सलमान खान को धमकी देने से लेकर बाबा सिद्दीकी की हत्या तक... लॉरेंस गैंग का कच्चा चिट्ठा