सिलीगुड़ी, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधान नगर थाना अंतर्गत दक्षिण पलाश क्षेत्र में ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का नाम सुमन राय है। वह पेशे से राजमिस्त्री था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नदी में स्नान करने के बाद सुमन शुक्रवार दोपहर घर लौट रहा था। तभी एक बालू से भरा ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे सुमन की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
लोगों का आरोप है कि पिछले तीन महीनों से सरकारी निर्देश पर नदी से बालू-बजरी उठाने पर रोक लगी है। इसके बावजूद अवैध रूप से नदी से खनन हो रहा है। खनन करने वाले पुलिस को अक्सर देखकर वाहन को तेज़ रफ्तार लेकर भागते है। जिससे हमेशा हादसा का खतरा बना रहा है। आज वैसे ही एक ट्रक की चपेट में आकर सुमन की मौत हो गई।
सूचना पाकर प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। जिसके शव को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने घटना के बाद ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
एप्पल एयरपॉड्स की जगह लगाए नकली प्रोडक्ट, हापुड़ में 2 ई-कॉमर्स डिलीवरी बॉय पर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान
तमिल फिल्म 'माधरासी' का सफल आगाज़, बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार
पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित राज्यों का करेंगे दौरा, राहत कार्यों का लेंगे जायजा