नाहन, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई नई जॉब ट्रेनी पॉलिसी के खिलाफ युवाओं में गहरा असंतोष देखने को मिल रहा है। इसी के चलते रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन इकाई ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस नीति को तुरंत वापस लेने की मांग की।
सरकार की नई पॉलिसी के अनुसार, युवाओं को दो वर्ष तक प्रशिक्षु के रूप में कार्य करना होगा जिसके बाद ही वे एक परीक्षा पास करके स्थायी नियुक्ति पा सकेंगे। इस व्यवस्था को लेकर एबीवीपी ने कड़ा विरोध जताया है। प्रदर्शनकारियों ने इसे युवाओं के भविष्य के साथ धोखा करार दिया और चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह निर्णय वापस नहीं लिया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं की मेहनत और आकांक्षाओं को कुचलने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि परिषद इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करेगी और आवश्यकता पड़ने पर भूख हड़ताल से लेकर राज्यव्यापी आंदोलन भी छेड़ा जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि यदि सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद नहीं किया, तो विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतरकर उसका डटकर विरोध करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
शेर को कुत्ते की तरह सहला रही थी लड़की, लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया, कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजरˏ
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायबˏ
अपने स्तन के दूध को बेचकर परिवार का सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्चˏ
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारणˏ
जीजा-साली से अकेले में हुई एक भूल, फिर कर बैठे ऐसा कांड, पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…ˏ