कटिहार, 07 अप्रैल . रेलवे पुलिस ने सोमवार को कटिहार रेलवे स्टेशन पर नशाखुरानी गिरोह के तीन कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कारी सहनी, उमेश यादव और सुरज हाड़ी शामिल हैं. सभी आरोपी पूर्णियां सदर थाना के निवासी है.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ एटीवान 02 एमजी की 60 गोलियां, बिस्कीट के पॉकेट, माजा का कोल्ड ड्रिंक, मास्टर ब्लेड और एक टेम्पो बरामद किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी नशा खिलाकर लूटपाट करने के फिराक में थे.
रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कारी सहनी नशाखुरानी के केस में सजायाफ्ता है और सजा काटकर बाहर निकला है, जबकि अन्य दो आरोपी उमेश यादव और सुरज हाड़ी जमानत पर हैं. उमेश यादव और सुरज हाड़ी ने पुलिस की पूछताछ में 10-11 मार्च 2025 की रात जोगबनी कटिहार इंटरसिटी में कटिहार स्टेशन पर मजा और बिस्कीट में नशा की गोली खिलाकर लूटपाट करने की बात स्वीकार की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच और छापेमारी जारी है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
/ विनोद सिंह
You may also like
48 पैसे से 69 पैसे के 10 पेनी शेयर, चिल्लर लगाकर बने अमीर, मिलेगा 1700% तक का रिटर्न ⁃⁃
10 हजार रु के खर्चे में खेत में लग जाएगा ड्रिप सिस्टम, कम पानी में होगी खेती, खरपतवार की समस्या भी खत्म, 80% तक सब्सिडी दे रही सरकार、 ⁃⁃
Tenant Rights : क्या एग्रीमेंट से भी ज्यादा किराया ले सकते हैं मकान मालिक, किराएदार जान ले अपने अधिकार ⁃⁃
कर्ज से मुक्ति के लिए 4 सरल उपाय
ज्योतिष राशिफल : 08 अप्रैल मंगलवार के दिन जाने, वृषभ राशि अपना राशिफल