सरायकेला, 21 अप्रैल . आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में देशभर के 500 प्रखंडों में जिले के गम्हरिया प्रखंड प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए सोमवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित सिविल सेवा दिवस समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 प्रदान कर सम्मानित किया गया है.
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने इसके लिए जिले और प्रखंड के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए इसका श्रेय प्रखंड एवं जिला स्तर के अधिकारियों की कड़ी मेहनत को दिया है.
उल्लेखनीय है कि नीति आयोग की ओर से संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की शुरुआत विगत सात जनवरी 2023 को की गई थी, जिसका उद्देश्य देश के 500 पिछड़े प्रखंडों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आधारभूत ढांचा और सुशासन जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करना है.
गम्हरिया प्रखंड ने इन सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों, अधिकारियों, कर्मियों और जिलेवासियों का आभार व्यक्त करते हुए सेवा की गुणवत्ता के साथ-साथ समग्र विकास को निरंतर गति देने की प्रतिबद्धता जताई है. गम्हरिया प्रखंड के लिए ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड राज्य के लिए यह पुरस्कार प्राप्त करना गौरवान्वित क्षण है.
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को इससे पूर्व भी कई सम्मान प्राप्त हो चुका है. वर्ष 2018 में स्वच्छ भारत मिशन के लिए हजारीबाग में उन्हें पूर्वी क्षेत्र का सम्मान मिला था. उसके बाद वर्ष 2019 में मुम्बई में फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा उन्हें चैंपियन ऑफ चेंज और वर्ल्ड टॉयलेट डे पर सम्मानित किया गया था.
—————
/ Abhay Ranjan
You may also like
HRA टैक्स छूट 2025: जानिए नई और पुरानी टैक्स व्यवस्था में कैसे होता है कैलकुलेशन, किन दस्तावेजों की होती है जरूरत
'बोलो जुबां केसरी' विवाद को लेकर पान मसाला कंपनी ने कोर्ट में पेश की सफाई, कहा - 'ये सिर्फ टैगलाइन'
Unemployment Data: 15 मई से हर महीने बेरोजगारी के आंकड़े जारी करेगी सरकार
Maharashtra CM Stands Firm on Hindi Clause Amid Rising Opposition
Mutual Fund Scheme: मात्र 0,000 रुपये की SIP इतने सालों में बना देगी करोड़पति, यहां देखें पूरी डिटेल ι