कोलकाता, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को स्वामी रामकृष्ण परमहंस के तिरोधान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जितने मत उतने पथ — सर्वधर्म समन्वय के प्रतिमूर्ति श्री श्री रामकृष्ण परमहंसदेव के तिरोधान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि और प्रणाम।
दरअसल स्वामी रामकृष्ण परमहंस (1836-1886) को भारतीय संत परंपरा में अद्वितीय स्थान प्राप्त है। वे सर्वधर्म समभाव और ईश्वर तक पहुंचने के अनेक मार्गों के समर्थक थे। उनका यह प्रसिद्ध संदेश —
जितने मत, उतने पथ — आज भी धर्म, जाति और संप्रदाय से ऊपर उठकर मानवता का मार्गदर्शन करता है।
रामकृष्ण परमहंस ने अपने जीवनकाल में मां काली की आराधना की और वेदांत, इस्लाम, ईसाई धर्म सहित अनेक साधना-पद्धतियों का स्वयं अभ्यास कर यह संदेश दिया कि सभी मार्ग अंततः एक ही सत्य तक पहुंचते हैं। उनके शिष्य स्वामी विवेकानंद ने उनके आदर्शों को आगे बढ़ाकर रामकृष्ण मठ और मिशन की स्थापना की, जो आज भी शिक्षा, सेवा और आध्यात्मिक जागरण के क्षेत्र में कार्यरत है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
क्या 'वॉर 2' और 'कुली' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम? जानें कमाई के आंकड़े!
NCERT Module On Partition Of India: एनसीईआरटी ने नए मॉड्यूल में जिन्ना और माउंटबेटन के साथ कांग्रेस को भी भारत के विभाजन का बताया जिम्मेदार, सियासत गर्माने के आसार
'राष्ट्र की अटूट सेवा के लिए समर्पित थे अटल बिहारी वाजपेयी', पीएम मोदी ने किया याद
कृष्ण ने कंस का वध करके की थी लोकतंत्र की स्थापना : मोहन यादव
शनचो-20 के अंतरिक्ष यात्री दल ने तीसरी बार सफलतापूर्वक गतिविधि पूरी की