– मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने किया पं. शुक्ल का पुण्य स्मरण
– विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर दिवंगत मुख्यमंत्रियों-विधानसभा अध्यक्षों की जयंती मनाने का सिलसिला शुरू
भोपाल, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर विधानसभा के सेंट्रल हॉल में प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्रियों एवं विधानसभा अध्यक्षों की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करने की परंपरा की शुरूआत शनिवार को प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. पं. रविशंकर शुक्ल की जयंती के साथ हुई। श्रद्धासुमन अर्पण र्कायक्रम में प्रदेश के मुख्यंमत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के साथ ही मंत्रिगण, विधानसभा सदस्यगण एवं विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में मानसून सत्र के दौरान हुई कार्यमंत्रणा समिति में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्रियों एवं विधानसभा अध्यक्षों की जन्म जयंती मध्य प्रदेश विधानसभा के सेंट्रल हॉल में पुष्पांजलि सभा के साथ मनाई जाएगी।
शनिवार को पं. रविशंकर शुक्ल की जयंती पर आयोजित पुष्पांजलि सभा के लिए सेंट्रल हॉल में पं. शुक्ल का भव्य चित्र रखा गया, जिसे पुष्पों से सजाया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने पहले पं. शुक्ल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके साथ ही खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्णा गौर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह, विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, विधायक राम निवास शाह, विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह एवं अन्य गणमान्य जनो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि हमने तय किया है कि प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्षों का पुण्य स्मरण उनकी जयंती पर होना चाहिए। इसी तारतम्य में आज स्व. पं. रविशंकर शुक्ल की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। तोमर ने कहा कि आज का दिन पं. शुक्ल के जीवन एवं प्रदेश के विकास में दिए गए उनके कार्यों से प्रेरणा लेने का दिन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पं. रविशंकर शुक्ल जी ने प्रदेश के गठन के साथ प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका को निभाते हुए विकास जो नींव रखी थी आज उसी पर प्रदेश की इमारत खड़ी हुई है। हम उनका पुण्य स्मरण करते हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष को यह परंपरा प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Air India Bhubaneswar-Delhi Flight Cancelled: भुवनेश्वर से दिल्ली होने वाली थी रवाना... फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि एयर इंडिया को कैंसिल करनी पड़ी फ्लाइट?
गुजरात में शुरू हुआ भारत का पहला मेक-इन-इंडिया 'ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट', पीएम मोदी बोले- बहुत बढ़िया प्रयास
बिहार के सांसद की पत्नी के पास दो-दो वोटर कार्ड? SIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दिए हैं सुदामा प्रसाद
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटे से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..
शौर्य और संस्कृति के प्रतीक राणा उदयसिंह का ऐसा था जीवन