New Delhi, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Captain के रूप में अपना पहला मैच खेल रहे विश्वास एस. के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 के 100वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 44-43 से रोमांचक अंदाज में हराया.
विश्वास ने सुपर-10 के साथ टीम की अगुवाई की, जबकि हिमांशु नरवाल ने 9 अंक जोड़े. थलाइवाज के लिए अर्जुन देसवाल ने 20 और मोइन शफागी ने 8 अंक हासिल किए, लेकिन टीम आखिरी क्षणों में पिछड़ गई. यह हार थलाइवाज के प्लेऑफ की उम्मीदों को लगभग खत्म कर सकती है.
देवांक की गैरमौजूदगी में भी बंगाल ने शानदार शुरुआत की. हालांकि पहले हाफ में देसवाल के सुपर रेड और थलाइवाज के ऑलआउट ने स्कोर 17-8 कर दिया, लेकिन दूसरे हाफ में बंगाल ने जोरदार वापसी करते हुए मुकाबले को पलट दिया.
अंतिम मिनटों में विश्वास की निर्णायक रेड और फूलचंद द्वारा देसवाल को पकड़ने से बंगाल ने बढ़त कायम रखी. थलाइवाज ने आखिरी पलों में अंतर घटाया, लेकिन समय खत्म हो गया. बंगाल का अभियान खत्म हो चुका है, जबकि थलाइवाज अब दूसरों के नतीजों पर निर्भर है.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
बेटा मानसिक रोगी था, राजनीति विरोधी रच रहे साजिश- पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा घिनौने आरोपों पर बोले
हलाल सर्टिफिकेट वाली चीजें ना खरीदें, देशविरोधी हरकतों में हो रहा इस फंड का इस्तेमाल: सीएम योगी आदित्यनाथ
सपने में दिखे बाबा बोले 'खुदाई कर शिवलिंग मिलेगी, शख्स ने` वैसा ही किया, फिर हुआ ये चमत्कार
पति से लड़ दूसरे कमरे में सो गई बीवी, आधी रात` गया मनाने-सीन देख उडे होश
गाजियाबाद: मोहिद्दीनपुर कनावनी जमीन अधिग्रहण में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, GDA पर 3200 करोड़ का बोझ बढ़ेगा