रांची, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति की मदद को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की टिप्पणी पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आलोचना की है।
मंत्री ने कहा कि गोविंदपुर में हादसे के वक्त उन्होंने इंसानियत के नाते तत्काल निर्णय लेते हुए घायल व्यक्ति को अपनी निजी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, क्योंकि एंबुलेंस आने में देर हो रही थी। अगर इंतजार करता, तो जान भी जा सकती थी।
बाबूलाल मरांडी की ओर से इस पर की गई टिप्पणी पर मंत्री ने कहा कि अगर आप किसी की मदद नहीं कर सकते, तो कम से कम इंसानियत के काम पर सवाल नहीं उठाएं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटनास्थल से भाजपा नेताओं की गाड़ियां गुज़रीं, लेकिन किसी ने रुककर सहायता नहीं की।
डॉ इरफान ने कहा कि घायल व्यक्ति अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसके परिजन उनके मानवीय प्रयास के लिए आभार जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंसान की जान बचाना सबसे बड़ा धर्म है और उस पर राजनीति करना सबसे बड़ी संवेदनहीनता।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है और विपक्ष को चाहिए कि इस दिशा में सकारात्मक सहयोग दे, न कि हर काम में सस्ती राजनीति तलाशे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Health Tips- चाय पीने से स्वास्थ्य को मिलते हैं ये फायदे, जानिए इनके बारे में
शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में प्रवेश की प्रक्रिया धीमी
हरिद्वार कांवड़ मेला : दो करोड़ से ज्यादा शिवभक्तों ने भरा गंगाजल
Health Tips- समुद्र के पानी से नहाने में हो सकती हैं आपको ये बीमारी, जानिए इसके बारे में
Weather Update- दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए मौसम का हाल