कैथल, 17 अप्रैल . जिला नगर योजनाकार अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि शहरी क्षेत्र पूण्डरी की राजस्व सम्पदा फतेहपुर में पांच एकड़ में पनप रही अवैध कालोनी में जिला प्रशासन की मदद से तोड़-फोड की कार्रवाई की गई. कालोनी की सड़क नेटवर्क को जे.सी.बी. की मदद से हटाया गया. इस कार्रवाई के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट मौके पर तैनात रहे.
उन्होंने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में शहरी क्षेत्र पूण्डरी की राजस्व सम्पदा फतेहपुर में अवैध कालोनी पनपने का मामला आया है, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भूस्वामियों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके कालोनी विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने बारे आदेश दिए गए थे. भू-स्वामियों द्वारा न तो मौके पर बनाई जा रही अवैध कालोनी को रोका गया और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया. इसके बाद तोड़ फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई. जिला नगर योजनाकार ने आमजन से आग्रह किया कि वे अनाधिकृत कालोनियों में प्लाट न खरीदें.
—————
/ मनोज वर्मा
You may also like
राजौरी के कालाकोट में भारी आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से संपत्ति को नुकसान
राहुल ने की नेहरू की तारीफ, बोले- उनकी सबसे बड़ी विरासत सत्य की खोज में निहित है
'अर्शदीप सिंह ने की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई', पंजाब किंग्स की जीत के बाद बाउचर ने की तारीफ
अनुराग ठाकुर के बयान पर संदीप दीक्षित का पलटवार, नेशनल हेराल्ड को बताया 'आजादी की आवाज'
हरियाणा: भ्रूण हत्या रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सख्त, 1200 से अधिक जगहों पर मारे छापे