Prayagraj, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh लोक सेवा आयोग की sunday को होने वाली पीसीएस 2025 की प्री Examination को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है. यह जानकारी Saturday को पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी.
उन्होंने बताया कि पीसीएस 2025 की sunday को होने वाली प्री Examination को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी कर ली गई है.
डीसीपी नगर ने बताया कि प्रदेश में कुल 1435 Examination केंद्र बनाए गए हैं. इस Examination में शामिल होने के लिए 3 लाख 26 हजार 387 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इस Examination को दो पालियों में कराई जाएगी. sunday सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक पहली पाली और दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक दूसरी पाली में होगी. इस Examination में शामिल होने वाले Examination र्थियों को डेढ़ घंटे पहले Examination केंद्रों पर पहुंचना होगा. इस Examination को सकुशल संपन्न कराने को एआई आधारित कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव